फोन पर संविदा कर्मी को गालियां, दी जान से मारने की धमकी

गोसाईगंज गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर जयसिंहपुर जिला के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के खरगीपुर निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र अकबाल हुसैन, जो विद्युत उपकेंद्र भटमई में संविदा कर्मी के पद पर तैनात हैं,फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम लगभग 6:42 बजे विद्युत आपूर्ति के संबंध में इरफान ने ग्राम सारा, पोस्ट पुरुषोत्तमपुर निवासी नागेन्द्र सिंह पटेल पुत्र बाबूराम वर्मा को फोन किया। आरोप है कि बातचीत के दौरान नागेन्द्र सिंह ने मां-बहन की अशोभनीय गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित इरफान ने पूरी घटना की ऑडियो रिकॉर्डिंग साक्ष्य सहित थाने में प्रार्थना-पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button