गौरा गांव में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना हजारों के जेवरात और नकदी पार
मोतिगरपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर 25-30 हजार रुपये नकद और करीब छह लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए।गांव निवासी हरीराम वर्मा कानपुर की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उनके घर पर पत्नी आशा वर्मा, बेटा रंजीत वर्मा और बहू पूजा वर्मा रहते हैं। शुक्रवार रात क्षेत्र में रहस्यमयी ड्रोन उड़ने की सूचना पर ग्रामीण देर रात तक चौकसी में लगे रहे। रंजीत वर्मा ने बताया कि वे भी मां और पत्नी के साथ ग्रामीणों संग पहरा दे रहे थे। रात करीब तीन बजे परिवार के सदस्य नए मकान के सामने स्थित पुराने मकान में सोने चले गए।सुबह उठने पर देखा गया कि नए मकान के दोनों कमरों के ताले टूटे हुए हैं। अंदर अलमारी और बक्सों के ताले भी तोड़े गए और सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर नगदी और जेवरात समेत लाखों का माल ले उड़े।घटना की सूचना मिलते ही मोतिगरपुर थानाध्यक्ष विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।