लापरवाही से बाइक चलाने पर मुकदमा दर्ज,

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज सुलतानपुर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार पर लापरवाही से बाइक चलाने का मुकदमा दर्जकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव निवासी शंभूनाथ पुत्र राम अजोर (60)वर्ष बीते 13 जुलाई को दोपहर करीब 3:00 बजे साइकिल से बाबूगंज बाजार से सामान खरीदकर अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर घर आ रहे थे ।जैसे ही वह खेती डोडापुर गांव के पास पहुंचे इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी।गंभीर हालत में उनका उपचार जिला मेडिकल कालेज में चल रहा था।लंबे समय तक चले इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मृतक के भाई बजरंगी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उक्त बाइक सवार की लापरवाही से उनके भाई को अधिक चोट आने के कारण उनकी जान चली गई। पीड़ित बजरंगी की तहरीर पर पुलिस ने बाइक संख्या (UP42N0579)के चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने पर हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।