बिजली बिल के विवाद में भाई ने भाई को चाकू मारा घालत गंम्भीर
गौंड की आवाज संवाददाता तारकेश्वर नाथ गुप्ता सोहनपुर बनकटा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में भाई ने भाई को चाकू बाजी की घटना होने से दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। पीड़िता रानी देवी ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बिजली का बिल 1.40 लाख रुपए दोनों भाई मांग रहे थे। रघुनाथपुर में हरेंद्र धर्मेंद्र सुनील और अनिल पुत्र स्व बैजनाथ प्रसाद रहते हैं सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे हरिंदर के पुत्री अंजू कूड़ा फेंकने के लिए जा रही थी कि कहा सुनी में विवाद बढ़ गया जबकि इन लोगों में जमीन बंटवारे का भी कई बार विवाद हो चुका था पुराने रंजिश को लेकर यह घटना घटी है सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे मेरी पुत्री अंजू देवी कुड़ा फेंकने घोठा पर जा रही थी तभी मेरे पति के भाई अपने पत्नियों के साथ गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडा व चाकू से मेरे पति हरिंदर प्रसाद व देवर अनिल प्रसाद मेरी पुत्री अंजू देवी व मुझे मारे पीटे तथा मेरी बेटी का कान व मंगल सूत्र मार कर छिन लिये साथ ही पति के पेट व देवर अनिल प्रसाद के गले पर चाकू से मार दिया है। हरिश्चंद्र प्रसाद व अनिल प्रसाद का गम्भीर हालत में इलाज देवरिया मेडिकल कालेज में चल रहा है।इस बावत थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है। लोगों को हल्का चोट आई है।