दो फोर वीलर वाहन व 83 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चार शराब तस्कर व एक भट्ठी के मुनीब गिरफ्तार

देवरिया गौंड कि आवाज संवाददाता जिले के आखरी छोर पर स्थित श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर प्रतापपुर पुलिस चौकी से महज सौ मीटर दक्षिण दिशा पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास से मुखबिर की सूचना पर रात्रि गस्त के दौरान के समय दो चार पहिया वाहन एक बरेजा व केरेटा के साथ चार शराब तस्कर व एक भट्ठी के मुनीब को श्रीरामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार lवही श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार से पूछे जाने पर बताया कि दोनों वाहन पर एकही नम्बर UP 53 CL 0202 लगी हुई थी जो दोनों गाड़ी चोरी की है जो मुखबिर की सूचना पर मै पुलिस बल के साथ रामपुर प्रतापपुर पेट्रोल पम्प के पास रात्रि गस्त के समय लगभग 2 बजे एक क्रेटा व एक बरेजा के साथ किल पांच अभियुक्त गिरफ्तार जिसकी पहचान। विकाश यादव पुत्र नन्द किशोर चौधरी ग्राम विलासपुर थाना मैरवा प्रद्युम्न सिंह पुत्र मार्कण्डेय सिंह ग्राम दीघा थाना गोगांव जिला बलिया ,रवि कुमार पुत्र रुदल ग्राम विलासपुर थाना मैरवा जिला सिवान बिहार,संदीप यादव पुत्र लल्लन यादव ग्राम गरेडीया थाना गुठनी जिला सिवान बिहार, धर्मवीर सिंह पुत्र रामनाथ राम ग्राम गुलरबगा के रूप में पहचान हुआ है l आप बताते चले कि जनपद देवरिया के आखरी छोर पर स्थित जिला सिवान बिहार स्थित है जहा चुनाव के मध्य नजर को देखते हुए उतर प्रदेश तथा बिहार। के नके नके पर तैनात पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग के अधिकारियों के तैनात रहते हुए भी शराब की तस्करी रोक पाना जैसे नको चना चबाने के बराबर है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button