नष्ट हुई फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं मिला किसानो को नरेंद्र सिंह चौधरी
आज भारतीय किसान संघ द्वारा बड़ौदा तहसील द्वारा तहसीलदार माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि सोयाबीन, उड़द, तिल्ली, ज्वार, बाजरा, एवं कई जगह धान की फसले पूरी तरह से नष्ट हो गई लेकिन प्रशासन सर्वे के नामपर पूर्ति कर रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मंशा नहीं है अतः किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए साथ ही ऐसे किसानों को विद्युत बिल माफ किया जावे एवं अन्य फसल आने तक किसानों से विद्युत बिल की वसूली फसल आने तक रोकी जावे इसके अलावा बीमा पॉलिसी को सरल बनाना जाए जिससे किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल सके ऐसे पटवारी जो किसान हितैषी कार्यों को लीपा पोती कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जावे, टूटे हुए रोड़ों की तत्काल में मरम्मत कराई जावे, खेत रोड सड़क के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर चालू किया जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया इस अवसर पर पूरन गुर्जर बासोद मीणा भीमसिंह जाट दौलतराम सुमन हरिओम मीना आसिदा जितेंद्रमीणा तील्लीपुर रमेशमीणाढोटी, महावीरमीणा, छोटू लाल सुमन आसाराम कमर अजय भारद्वाज बद्रीलाल बेरवा प्रभुलाल गोचर, गुरजंट सरदार नरेंद्र सिंह चौधरी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित