गतिविधियों से सीखते हैं बच्चे, बनते हैं निपुण – सुनील सिंह
गतिविधियों से सीखते हैं बच्चे, बनते हैं निपुण - सुनील सिंह

कूरेभार सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में मॉडल प्राथमिक विद्यालय कस्बा विकास क्षेत्र कूरेभार में, कक्षा एक में नामांकित बच्चों के लिए शासन द्वारा निर्धारित बारह सप्ताह के कैलेण्डर के सफलता पूर्वक संचालन के उपरांत चहक दो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एस आर जी सुनील सिंह ने कहा कि कक्षा एक में विद्यालय प्रवेश के समय बच्चे मासूम और कोमल मन वाले होते हैं। वह अंतर्मुखी और होते हैं। परंतु बारह सप्ताह के कैलेण्डर की गतिविधियों से बच्चे बहुत सी चीजें सीखते हैं और उनका सर्वांगीण विकास होता है। नोडल शिक्षक संकुल विमल कुमार शुक्ला ने अभिभावकों को बाहर सप्ताह के कैलेण्डर में दिये गये क्रियाकलापों और गतिविधियों और उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी और छात्रों द्वारा बनाए गए पेपर क्राफ्ट, पपेट, मॉडल्स का प्रदर्शन किया। शमा मैम के निर्देशन में बच्चों ने उपस्थित लोगों के समक्ष कविताओं, गीतों, रोल प्ले और कहानी सुनाने का प्रदर्शन किया। अंत में प्रधानाध्यापिका बबिता सिंह ने अभिभावकों को उनके बच्चों में हुए गुणवत्ता पूर्ण बदलाव को रेखांकित करते हुए स्टाॅफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक दीपिका पाठक, शशिकला, दिनेश यादव, किरन मौर्या एवं लैकुन निशा, गुड़िया, अजय यादव, मैसरूल, सबीना, समीना, श्रीदेवी, कमला, संजू, बिंदु, सलमा आदि उपस्थित रहे।